आरोप : मुकेश और उसकी पत्नी ने पिता को बुलाकर कर दी हत्या
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। कोलारस कस्बे के जगतपुर क्षेत्र में रहने वाले 50 वर्षीय जमील शाह की संदिग्ध हालत में उनके पड़ोसी मुकेश कोली के घर में मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र असलम का आरोप है कि उसके पिता को मुकेश और उसकी पत्नी किरण घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ देर बाद किरण दौड़ कर उसके घर आई और बोली कि उसके पिता को चक्कर आ गए हैं और वह बेहोश हो गए हैं। जब वह मुकेश के घर पहुंचा तो पिता बेहोश पड़े थे। जब जमील को अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कटे मिले बाल, जला था घुटना
असलम की मानें तो उसके पिता जब घर से गए थे तो पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन जब अस्पताल में देखा तो उनका घुटना जला हुआ था। पिताजी के कटे हुए बाल भी घर में पड़े मिले थे। ऐसे में मौत का यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
इनका कहना है
फिलहाल मृतक की लाश का पीएम करवा लिया गया है। आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर की जाएगी।