रेडिएंट कॉलेज एवं दून पब्लिक स्कूल द्वारा शहर के तात्या टोपे पार्क पर किया समाजसेवी राकेश जैन की श्रद्धांजली सभा का आयोजन


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट

शहर के समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों ने दी स्व राकेश जैन को श्रद्धांजलि और उनके जीवन पर विचार व्यक्त किए 

शिवपुरी ।- रेडिएंट कॉलेज,दून पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में आज स्थानीय तात्या टोपे पार्क पर दिवंगत युवा समाजसेवी राकेश जैन की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इस मौके पर गणमान्य नागरिकों द्वारा विचार व्यक्त करते हुए राकेश जैन का पुण्य स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए, एवं आज गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भी याद किया,उनके प्रति कृतज्ञता का भाव रखते हुए दो मिनट का मौन भी उपस्थित सभी बंधुओ ने धारण किया।

इस अवसर पर रेडिएंट ग्रुप के संचालक शाहिद खान, डॉक्टर खुशी खान,जाहिद खान,अखलाख खान,पत्रकार संजीव बाँझल,अशोक अग्रवाल, एस के एस चौहान, विष्णु ग़ोयल, तरुण अग्रवाल, संदीप वशिष्ठ,आशुतोष शर्मा दुर्गेश गुप्ता,पत्रकार लालू शर्मा, किरन कुमार शर्मा, जहार सिंह रावत, सौरभ सांखला, गोविंद बाथम कालू, कुमारी समीक्षा भार्गव  दून स्कूल एवम रेडिएंट कॉलेज का समस्त स्टाफ व विद्यार्थीयों सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। इसके पश्चात रेडिएंट ग्रुप के समस्त स्टाफ व छात्रों ने पार्क मैं साफ सफाई कर श्रमदान भी किया ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.