बामौरकलाँ पुलिस ने 55 लीटर 24800 रुपए कीमत की अवैध शराब जप्त की।
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
बामौरकलाँ। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं प्रवीण कुमार भूरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में एसडीओपी दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश में इसी क्रम में दिनांक 29/01/2022 को थाना प्रभारी बामौरकलाँ पुनीत वाजपेई के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह रायपुरिया, आरक्षक राधेश्याम जादौन, आरक्षक संजीव शर्मा, आरक्षक फिरोज खान,आरक्षक मोहित शर्मा द्धारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर से कल्लू जाटव पुत्र सुम्मा जाटव उम्र 24 साल निवासी कींदरखेड़ा बामौरकलाँ कब्जे से 310 क्वाटर कुल 55 लीटर कीमत 24800 रूपए के जप्त कर आरोपी को गिर0 कर अपराध क्र.13/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुनीत वाजपेई, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह रायपुरिया, आर.राधेश्याम जादौन, आर.संजीव शर्मा, आर. फिरोज खान,आर.मोहित शर्मा के द्धारा सराहनीय कार्य किया गया ।