चाय की दुकान पर विवाद, चाकू से हमला
दमोह: दमोह नगर के कंकाली माता मंदिर के समीप चौराहे पर चाय की दुकान पर एक विवाद हो गया है,बताया जाता है कि चाय की दुकान पर लोग चाय पी रहे थे, आपस मे चर्चा कर रहे थे ।इसी बीच एक युवक आया और विवाद करने लगा चाय दुकानदार ने युवक को विवाद करने से रोका गाली देने से रोका तो युवक को यह बात नगवार गुजरी और उसने चाय दुकानदार के गले में चाकू मार दिया ,दुकानदार घायल हो गया दुकानदार के द्वारा दमोह नगर कोतवाली में मामले की एफ आई आर दर्ज कराई गई है ,वहीं घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में चाय दुकानदार कन्नू पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी सवा लाख मानस पाठ ने बताया कि वह रोज की भांति अपनी दुकान पर था। इसी बीच शिवा नाम का लड़का वहां आया और ग्राहकों से विवाद करने लगा ,अप शब्दों का उपयोग किया ,तो उसे रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद यह चाकूबाजी की घटना हुई है । स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया।पुलिस के द्वारा आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है ।मामले में कार्यवाही जारी है।