ट्रेन से कटकर युवक की मौत, हेमंत के रूप में हुई पहचान
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। ग्वालियर-गुना रेलवे ट्रैक पर शिवपुरी के नजदीक रायश्री स्टेशन के पास बदरवास के युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। पटरी पर शव मिलने के बाद पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की शिनाख्त की। सिरसौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 5:30 बजे रायश्री स्टेशन के पास अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली। सूचना पर सिरसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला जिसमें मृतक का नाम हेमंत पुत्र मुकेश बैरागी निवासी बदरवास होना पाया गया। पुलिस ने बदरवास संपर्क कर परिजनों को सूचना दे दी। माना जा रहा है कि गुना से आने वाली पैसेंजर ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर कर रही है।