विधायक रघुवंशी के बिगड़े बोल : रोजगार सहायक से बोला आ जा नहीं ताे कर दूंगा क्रियाकर्म


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से विधाायक वीरेंद्र रघुवंशी अक्सर आए दिन चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी कार्यप्रणाली से तो कभी अपने बोलों से। ऐसा ही एक वीडियो सोशल साइड पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें विधायक रघुवंशी अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रांची में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। इस दरबार में रोजगार सहायक नहीं आया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने रघुवंशी से की। जहां रघुवंंशी ने रोजगार सहायक को फोन लगा दिया और कहा कि कितनी देर लगेगी…आ जा नहीं तो मैं तेरा क्रियाकर्म कर देता हूं। तुम्हें सब पता है मेरे बारे में। विधायक के ऐसा बोलने के बाद भी रोजगार सहायक ने ठेंगा दिखाते हुए कोई तवज्जों नहीं दी और वह मौके पर नहीं पहुंचा।
वीरेंद्र रघुवंशी जिले की कोलारस सीट से विधायक हैं। मामला दो दिन पुराना है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। रघुवंशी अपने विधानसभा क्षेत्र के रांची गांव में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक शाम 4 बजे गांव में पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाईं।
कुछ ग्रामीणों ने विधायक के सामने रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की। शिवराज को विधायक के दौरे की जानकारी होने के बावजूद वह जनता दरबार में नहीं पहुंचा था। इसी वजह से एमएलए जनता की समस्याओं को लेकर उससे सवाल-जवाब नहीं कर पा रहे थे।
इससे नाराज रघुवंशी ने वहीं खड़े-खड़े शिवराज को फोन लगाया और धमकाते हुए कहा- ‘आ जा नहीं मैं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, सब जानते हो मेरे बारे में…’। फोन काटने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए रोजगार सहायक को अपशब्द भी कहे।
फिर ग्रामीणों के बीच गाली देते हुए विधायक ने कहा, रोजगार सहायक को रुकना चाहिए था ना जब मैं आ रहा हूं, मैं दो साल में एक बार आया हूं। कोई रोज आता है विधायक, 400 गांव में रोज जाएगा क्या। हिम्मत कैसे हुई उनकी जाने की।’ इसके बाद विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.