करंट लगने से किसान की मौत
दमोह: बटियागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम खड़ेरी से एक मामला सामने आया,जहां करंट लगने से किसान की मौत हो गई ।महेश पिता रूप सिंह गौड़ उम्र 50 वर्ष जो कि अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था, तभी अचानक बिजली का तार टूटकर किसान के ऊपर जा गिरा, इसके बाद घटनास्थल पर ही किसान ने दम तोड़ दिया ।परिजनों को जानकारी लगी ,परिजन किसान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ पहुंचे ,जहां डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया ।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजनों के द्वारा बताया गया, कि खेत में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल विद्युत पोल से निकलने वाले तार काफी नीचे है ,कई बार शिकायत भी की गई,, लेकिन सुधार कार नहीं हुआ अंततः बिजली का तार टूट गया और किसान की मौत हो गई ।पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है