डाक विभाग का “बचत खाता खुशहाली” अभियान प्रारंभ
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। डाक विभाग का बचत खाता खुशहाली अभियान शुरुआत की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग द्वारा एक व्यक्ति एक खाता की तर्ज पर क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक बचत खाता डाकघर में खोलने का है। अधिकाधिक खाता खोलने के पीछे डाक विभाग का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति का एक खाता खोलकर वित्तीय समावेश को भी एक नई दिशा देना है। साथ ही अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन सामान्य की सेवा करना है।