ग्राम झंडा में जितेंद्र सिंह बैस व ग्राम चंदपठा में महेश जोशी को मिला हेडमास्टर का प्रभार
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। अनुविभाग करैरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय झंडा में पदस्थ प्रधानाध्यापक हरनारायण जोशी व मा विद्यालय चंदपठा में पदस्थ हेडमास्टर बद्री प्रसाद साहू की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर संकुल प्राचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने रिक्त पदों पर ग्राम झंडा में हेडमास्टर का प्रभार जितेन्द्र सिंह बैस व ग्राम चंदपठा में महेश जोशी को बनाने के आदेश देकर प्रभार दिए है।
इस दौरान नरवर बीआरसीसी प्रदीप शुक्ला, व संकुल प्राचार्य करही ओमप्रकाश शर्मा अपने स्टाफ सहित विद्यालय पर पहुँचकर दोनों शिक्षकों को माल्यार्पण कर शॉल-श्रीफल व अंगवस्त्र भेंट कर उपहार देकर सम्मानित किया व सेवा सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र भी दिया गया। इस मौके पर बीआरसी शुक्ला ने शिक्षकों के कार्याे की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों शिक्षकों द्वारा हमारे विकासखंड के आदर्श शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ वैक्सिनेशन कार्याे में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इनके कार्याे से आप सभी शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिए। संकुल प्राचार्य शर्मा ने भी शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा की। शिक्षक बद्री प्रसाद साहू व हरनारायण जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें संकुल व विकासखण्ड अधिकारियों सहित समस्त शिक्षक साथियों व ग्रामीणों द्वारा बड़ा स्नेह व सम्मान मिला है।