विशिष्ट संस्थाओं में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 05 फरवरी
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित विशिष्ट संस्थाओं में वर्ष 2022-23 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को प्रातः 10.30 से 12.30 बजे किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 05 फरवरी निर्धारित की गई है।
जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि विशिष्ट संस्थाओं में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए कक्षा 05वीं में अध्ययनरत् जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछडी जनजाति (सहरिया, बैगा, भारिया) विमुक्त जनजातियां, घुम्मकड़, अर्द्ध-घुम्मकड़ समुदाय (डीएनटी/एनटी/एसएनटी) के अलावा वे बच्चे, जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद/उग्रवाद/कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विहालय भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो) एवं ट्रांसजेंडर वर्ग के विद्यार्थी विभागीय बेवसाइट https/www.tribal.mp.gov.in/ mptaase के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।