न्यायाधीशगण द्वारा उपजेल करैरा का औचक निरीक्षण कर बंदियो के हालात का लिया जायजा
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। तहसील विधिक सेवा समिति करैरा के अध्यक्ष न्यायाधीश अतुल सक्सेना एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ज्ञानेन्द्र शुक्ला ने उपजेल करैरा का औचक निरीक्षण कर जेल प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत पालन किये जाने वाले निर्देशों का भौतिक सत्यापन किया।
जेल बंदी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य दैनिक दिनचर्या भोजन सामग्री एवं शीतकाल में उनके शयन के प्रबंध पर निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाऐं सुचारू पाए जाने पर सहायक जेल अधीक्षक सुनील शर्मा की प्रशंसा कर उन्हें बंदियों के हित में और अधिक कर्त्तव्य निष्ठ होने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर लघु विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर बंदियों को उनके विधिक अधिकार के साथ निःशुल्क जेल अपील, निःशुल्क अधिवक्ता सहायता योजना एवं मुलाकात के नियमों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ज्ञानेन्द्र शुक्ला ने बंदियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निपटाए जाने पर बल दिया। सहायक अधीक्षक जेल सुनील शर्मा, पंचमसिंह मुख्य प्रहरी, प्रहरी रंजना, लाखनसिंह आदि उपस्थित रहे।