चोरों के हौसले बुलंद,मोबाइल दुकान में छप्पर काटकर चोरी
दमोह: मगरोन थाना अंतर्गत कलेही माता मंदिर के समीप एक मोबाइल दुकान पर चोरी की घटना सामने आई है। चोरों के द्वारा दुकान के छप्पर में लगे सीमेंट के चद्दर को हटाकर ,उसमें घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान में रखे दो कीपैड मोबाइल, ₹3000 नगदी चोर चुरा कर ले गए हैं। दुकानदार के द्वारा मगरोन थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है । मगरोन थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं ,तभी तो दुकान के ऊपर का छप्पर तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और नौ दो ग्यारह हो गये,चोरी की वारदात संपूर्ण जिले में लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है। नोहटा में भी लोगों के द्वारा चोरों को ढूंढ निकाला गया था। शायद दमोह जिले में लोगों को स्वयं चोर पकड़ने होंगे ,क्योंकि पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।