पशुओ की सेवा करने पशु रक्षक संघ कर रहा प्रेरणादायी कार्य : कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
कलेक्टर-एसपी सहित समाजसेवी अमन गोयल व अम्बरीश चाचा ने किया पशु एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ
शिवपुरी। आमजन की सेवा के लिए तो विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं और व्यवस्था मौजूद है लेकिन देखने में आ रहा बेजुबान पशुओं की सेवा के लिए भी लोगों को सोचना चाहिए ऐसे में पशु रक्षक संघ के द्वारा जो पशु सेवा के कार्य किए जा रहे है वह वाकई प्रेरणादायी है और अब इसमें एक नई व्यवस्था सेवाभावी अम्बरीश चाचा के द्वारा एम्बुलेंस का तो वहीं समाजसेवी अमन गोयल के द्वारा नि:शुल्क दवाऐं देने का जो योगदान दिया गया है वह अन्य लोगों को भी पशु सेवा के प्रति प्रेरित करेगा। पशु रक्षक संघ के नौजवान युवाओं का यह उत्साहवर्धन किया कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जो स्थानीय कोर्ट रोड़ स्थित पशु रक्षक संघ कार्यालय पर आयोजित पशु एम्बुलेंस सेवा शुभारंभ कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पशु रक्षक संघ के ललित गर्ग के द्वारा पशु सेवा का जिम्मा अपने सहयोगी टीम के साथ संभाला है जिसे आज एक वर्ष पूर्ण हो गया है करीब सैकड़ों पशुओं को समय पर उपचार देकर पशु सेवा का कार्य समस्त टीम के सहयोग से किया गया जिसमें पशु रक्षक संघ के ललित गर्ग, अक्षित सक्सैना, मोहित धाकड़, वैभ्ज्ञव जैन, कार्तिक अग्रवाल, नमन जैन, सोनू कुशवाह, सतीश दर्शानी बाडू, संतोष कुशवाह, विवेक धानुक, राम कुमार, हिमांशु कुमार, भरत शिवहरे, संभव जैन, दिव्यांश मंगल, विक्रम गुर्जर, कपिल शर्मा, आयुष सिंघल शामिल रहे। अब इन युवाओं को सहयोग प्रदान कर पशु सेवा के लिए समाजसेवी अमन गोयल व अम्बरीश अग्रवाल चाचा सामने आए है जहां अम्बरीश अग्रवाल के द्वारा पशु सेवा हेतु अपनी ओर से एक वाहन पशु एम्बुलेंस सेवा के रूप में प्रदाय किया गया तो वहीं समाजसेवी अमन गोयल के द्वारा पशुओं के लिए उपचार में लगने वाली समस्त प्रकार की चिकित्सकीय सामग्री स्वयं की ओर से सहयोगस्वरूप प्रदाय करने की सहमति प्रदान की गई जिस पर उपस्थितजनों का माल्यार्पण करते हुए पशु रक्षक संघ के द्वारा इस अभिनव पहल में योगदान पर आभर प्रकट किया गया। इस दौरान पशु रक्षक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर पशु एम्बुलेंस सेवा का कलेक्टर, एसपी व अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही पशु रक्षक संघ के द्वारा पशुओं को दुर्घटना से बचाव हेतु 100 गायों को रेडियम बेल्ट भी बनाए गए। बता दें कि पशु रक्षक संघ एक ऐसी संस्था है जो शिवपुरी शहर के आवारा घायल जानवरों का इलाज करती है एवं उन्हें प्रति रविवार को चारा खिलाकर पशु सेवा का कार्य किया जाता है। आमजन से अपील की गई है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी घायल आवारा जानवर मिले तो वह पश्ुा रक्षक संघ से मो.9165487500 पर संपर्क कर पशु सेवा मे अपना योगदान दे सकता है।