पद्मभूषण स्व.कर्नल ढिल्लन की श्रृद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा 06 फरवरी को
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पद्मभूषण स्व. कर्नल जी.एस.ढिल्लन की सोलहवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा 6 फरवरी 2022 को प्रातः 11.30 बजे से तहसील शिवपुरी के ग्राम हातोद में मनाई जाएगी।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा तहसीलदार शिवपुरी को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया है।