“सफलता की कहानी” मुकेश जाटव को मिला अपना आशियाना



सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट

शिवपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत शिवपुरी जिले के तहसील कोलारस के ग्राम कुल्हारी निवासी मुकेश जाटव के पक्के मकान का सपना प्रदेश सरकार की मदद से पूरा हुआ। जिला प्रशासन द्वारा मुकेश जाटव को पक्के मकान के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर किस्तों में रूपए दिया गया। अब उनके आवास के बन जाने से उन्हें काफी सुविधा हुई है।
मुकेश जाटव का कहना है कि वह सालों से कच्चे मकान में निवास कर रहे थे। बारिश के मौसम में कच्चे मकान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। घर में पानी भर जाता था लेकिन अब पक्का मकान बन जाने के बाद उनकी यह परेशानी भी दूर हो गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत उन्हें योजना का लाभ मिला और अब वह पक्के मकान का निर्माण कराने के बाद काफी खुश हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.