न्यायालयीन कर्मचारी एवं अधिवक्ताओं को लगा बूस्टर डोज
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती अर्चना सिंह, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एडीआर भवन शिवपुरी में न्यायालयीन कर्मचारी गण एवं अधिवक्तागण के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी के समन्वय से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कोविड-19 कोरोना वैक्सीनेशन के बूस्टर डोज लगाए जाने की व्यवस्था की गई। जिसमें लगभग 54 लोगों द्वारा डोज लगवाया गया। इसी के साथ-साथ 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए भी टीके लगाने की व्यवस्था की गई। जिसके अंतर्गत न्यायालय कर्मचारीगण के बच्चों द्वारा भी उक्त शिविर का लाभ उठाया गया। उक्त कार्यक्रम एडीआर भवन में खुले एवं हवादार स्थान पर आयोजित किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया एवं सभी लोगों के द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर रखे गए।