कोरोना वायरस के बाद जिले में पार्वो वायरस का कहर, कुत्ते आ रहे हैं इसकी चपेट में
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। कोरोना वायरस के बाद जिले में पार्वो वायरस का नाम सुनने में आ रहा हैं। पार्वो वायरस कुत्तो को अपनी चपेट में ले रहा हैं। इसका कारण इस समय ठंड को बताया जा रहा हैं। इस बीमारी से कुत्तों की आंत में संक्रमण फैलता है। इस दिनों क्षेत्र में 10 फीसदी से अधिक पालतू कुत्ते इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
इस बीमारी से ग्रसित पालतू कुत्तों को लेकर कोलारस पशु चिकित्सालय में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। इस बीमारी के होने से ज्यादा कुत्तों की जान पर खतरा मंडराने लगा है। पशुपालन अधिकारी डॉक्टर सी एस बाथम ने बताया कि यह बीमारी कुत्ते को टीके न लगवाने के वजह से होती है। अगर सही समय पर कुत्तों को टीका न पड़े तो यह रोग तेजी से फैलता है।
अगर पहले से टीकाकरण करवा दिया जाए, बीमारी से निजात मिल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर 3 दिनों के अंदर सावधानी नहीं बरती गई और इलाज नहीं कराया गया तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है। वहीं कुत्ता पालने वाले भरत सिंह ने बताया कि दो दिनों से उनका कुत्ता डुग्गू सुस्त था और खाना नहीं खा रहा था।
अस्पताल लाने के पहले ही डुग्गू ने दम तोड़ दिया। वहीं नंदकिशोर ने बताया कि 2 दिनों से कुत्ता शेरा सुस्त होकर खा पी नही रहा था जिसे पशु चिकित्सालय लेकर पहुँचे वहां उपचार कराने के बाद खून के दस्त उल्टी शुरू हो गए तब पता चला कि पार्वो वायरस का अटैक हो गया है जिसका कोलारस पशु चिकित्सालय मे उपचार जारी हैं।