बदरवास लूट कांड की पूरी कहानी, पत्नी का वीडियो भी बनाया था


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास कस्बे से आ रही हैं कि बदरवास कस्बे में पुलिस थाने से चंद मीटर की दूरी पर स्थित एक कियोस्क संचालक के घर में 3 हथियार धारी बदमाश घर में घुस गए और बंदूक के बल पर पूरे घर को बंधक बनाकर घर में रखे 45 लाख रूपए लूट ले गए। घटना रात 9 बजे की बताई जा रही हैं बदमाश 2 बाइक से आए थे।

कियोस्क संचालक को बदमाशो ने मदद के बहाने नीचे बुलाया 

एसबीआइ बैंक के सामने रहने वाले कियोस्क संचालक विजय सिंघल ने बताया कि उसके घर के नीचे ही उसका कियोस्क है। उसमें पास की एक दुकान में हिटाची कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। ऊपर की मंजिल पर वे परिवार के साथ रहते हैं। रात करीब 9 बजे मेरे मोबाईल पर एक फोन आया और अपना नाम मनोज बताते कहा कि एटीएम में रूपए फस गए है आप हमारी मदद करे। मेरा मोबाईल नंबर एटीएम बूथ पर लिखा हैं,मैने कहा कि 2 मिनिट में आता हूं।

विजय के नीचे आते ही बंदूक के बल पर कब्जे में लिया

इस पर विजय नीचे की मंजिल पर गए और जैसे ही नीचे आकर चैनल खोला तो विजय को एक बदमाश ने बंदूक के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और हाथ पैर बांध दिए। विजय की आवाज सुनकर उसकी पत्नी पूजा आई तो उसे भी बंधक बना लिया। इसके बाद तीनों लोग उन्हें ऊपर की मंजिल पर ले गए। यहां विजय के दोनों बच्चों हार्दिक और छोटे बेटे युग‎ को भी बांध दिया। इसके बाद अलमारी की चाबी लेकर घर की तलाशी शुरू की। नीचे एटीएम में रुपये रिफिल करने का टेंडर भी विजय के पास है।

कियोस्क संचालक की पत्नि का वीडियो भी बनाया

एटीएम के साथ कियोस्क के रुपये मिलाकर घर में 45 लाख रुपये रखे हुए थे। दो बैगों में बदमाश यह भरकर ले गए साथ में गोल्ड की चैन और अंगूूठी भी लूट कर ले गए। तीनों ने अपने चेहरे को नकाब से ढंक रखा था। बताया यह भी जा रहा हैं कि बदमाशों ने कियोस्क संचालक की पत्नि को न्यूड कराकर उसका वीडियो भी बनाया हैं और वायरल करने की धमकी दे गए,विजय ने एक बदमाश का चेहरा भी देखा हैं लेकिन वह उसको पहचानता नही हैं। फिलहाल पुलिस फरियादी को साथ लेकर आसपास बदमाशों की तलाश कर रही है।

CCTV का DVR भी साथ ले गए

तीन में से दो बदमाशों के पास माउजर थी। वे लोग दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। कियोस्क संचालक विजय के बेटे युग की रस्सी थोड़ी ढ़ीली थी जिससे उसने खुद को मुक्त कर लिया। इसके बाद उसने सभी लोगों को खोला और बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि अभी तलाश की जा रही है। ऐसा अनुमान है कि इसमें कोई लोकल का बदमाश भी शामिल रहा होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.