“जल जीवन मिशन” जिले के 49 गांव में 18 हजार से अधिक नल कनेक्शन के माध्यम से घर घर पहुंच रहा है पानी


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी।
 जल जीवन मिशन के तहत गांव में हर घर में नल से जल पहुंचाना पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ग्रामीण परिवारों को विशेषकर ग्रामीण महिलाओं को दूर-दराज तक पीने के पानी के लिए जाना पड़ता था लेकिन जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन करके पानी उपलब्ध कराया जा रहा है शिवपुरी जिले में भी अभी 49 गांव में कार्य पूरा हो गया है जिसमें 18 हजार से अधिक नल कनेक्शन के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को सुविधा दी गई है।
जल जीवन मिशन के लाभार्थी हितग्राहियों से संवाद के लिए शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से संवाद किया। कार्यक्रम का प्रसारण शिवपुरी जिले में भी किया गया। यहां शिवपुरी के एनआईसी कक्ष में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, कोलारस विधायक प्रतिनिधि भागीरथ बाथम पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री एल पी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया जिले में अभी 49 गांव में जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूरा किया गया है इसके अलावा अभी 273 ग्रामों में योजना का कार्य प्रगति पर है जिले में 2016 स्कूलों और 1556 आंगनबाड़ियों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है। जिनमें आधे से अधिक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य पूरा हो चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.