राजस्व प्रकरणों के निराकरण को गंभीरता से लें सभी राजस्व अधिकारी- कलेक्टर


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित


शिवपुरी।
सभी राजस्व अधिकारी प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विशेष ध्यान दें। बिना कारणवश कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। निराकृत प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जाए। नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में समस्त राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि भू अर्जन के प्रकरणों की बसूली की कार्यवाही की जाए। ऐसे राजस्व प्रकरण जो न्यायालय में लंबित चल रहे है और निराकरण योग्य है, उनका निराकरण तुरंत किया जाए। सभी अधिकारी राजस्व की बसूली पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा गारंटी एवं समाधान एक दिवस में दर्ज समस्त प्रकरणों की गहन समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर पात्र परिवारों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में लंबित नजूल भूमि आंवटन प्रकरण, धारणाधिकार के पट्टों, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, सीएम किसान कल्याण निधि,  शुद्धिकरण पखवाडा, गिरदावरी, भूमि बंधक, पीएम किसान योजनांतर्गत अपात्रो से वसूली, छटवीं लघु सिंचाई योजना, अवैध उत्खनन से संबंधित कार्यवाही, उपार्जन खरीफ, खाद्यान्न वितरण, सूचना का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्रतिवेदन, सूखा राहत भुगतान संबंधी जांच की समीक्षा आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.