अवैध खनन पर वन विभाग खनियांधाना की बड़ी कार्यवाही अवैध उत्खनन करते 1 ट्रैक्टर टर्बो पत्थर से भरी जप्त की।
खनियांधाना से स्वप्निल जैन की रिपोर्ट
खनियांधाना। पिछोर रेंजर अनुराग तिवारी के निर्देशन में खनियांधाना डिप्टी रेंजर रवि पटैरिया की बड़ी कार्यवाही अवैध उत्खनन करते 1 ट्रैक्टर महिंद्रा ट्रेक्टर, टर्बो पत्थर से भरे बीट चरकोला से जप्त कर सव रेंज कैम्पस खनियांधाना में रखा गया। उक्त वाहन पर वन अपराध प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई कार्यवाही में कुलदीप गौर वन रक्षक, रुद्र पुरोहित वन रक्षक , प्रशान्त दांगी वन रक्षक ,प्रमोद राजपूत वन रक्षक, जीतेन्द्र रावत वन रक्षक , राघवेंद्र रावत वन रक्षक, अवदेश सिंह वन रक्षक की एहम भूमिका रही ।