शादी वाले घर में हजारों की चोरी
दमोह:दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी में चोरी की घटना सामने आई है, इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले कन्हैयालाल नेमा के घर में चोरी हुई है ।नेमा परिवार में बड़े बेटे की शादी थी ,इसी बीच पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल था ,तभी अज्ञात चोरों ने 58 हजार रुपए नगद सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया। चोर बड़े शातिर से एक के बाद एक ताला तोड़ते रहे, संपूर्ण मकान की तलाशी ले ली और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया , और मौके से फरार हो गए ।पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, पुलिस के द्वारा मामले में जांच जारी है, पुलिस मौके पर पहुंची मामले में जांच शुरू की, पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है।