बोटेझरी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता 12 को


बोटेझरी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता 12 को
लालबर्रा
– (मतीन रजा)=नगर मुख्यालय से लगभग 22 किमी दूर कंटगी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत बोटेझरी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन समता कबड्डी क्लब के तत्वाधान में 12 फरवरी को किया जा रहा है।
   उक्ताशय जानकारी देते हुए कबड्डी समिति पदाधिकारी विकाश शेन्द्रे ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी समता कबड्डी क्लब के तत्वाधान में आगामी 12 फरवरी को एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। श्री शेन्द्रे ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 150 रूपये, प्रथम पुरस्कार 2001 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1001 रूपये व तृतीय पुरस्कार 501 रूपये निर्धारित किया गया है।

श्री शेन्द्रे ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 12 बजे किया जायेगा एवं प्रवेश शुल्क शाम 5 बजे तक ली जायेगी। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रिय खिलाड़ी टीमो से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिती की अपील अध्यक्ष मीर हामिद अली, उपाध्यक्ष मीर आसिफ अली, सचिव शिवलाल शेन्द्रे, विशेष सहयोगी भागचंद झाड़ेकर, जितेंद्र जितेन्द्र बिसेन, रतेराम वट्टी, मुन्नेलाल राठौर, बाबा पटेल, मनीराम शेन्द्रे, सादिक शेख, प्रेमलाल इड़पाचे, अशोक बागरी, मोहित राउतकर, रिजवान अली, भीम वासनिक, दुलीचंद नागेश्वर, प्रमोद टेंभरे, अमर इड़पाचे, सुरेंद्र शेन्द्रे, महेंद्र शेन्द्रे, रेहान अली, पंचम वट्टी, गुलाब वाड़ीवा, नवनीत राणा, राखीचंद आचरे, विलास नेवारे, विकास पन्द्रे, दिलीप टेंभरे, साबिर अली, प्रशांत शेन्द्रे, पवन टेंभरे सहित समस्त ग्रामीणजनो ने की है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.