चोरी की 25 लाख की 41 मोटर सायकिल सहित चोरों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में मोटरसाईकल चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया , एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव , एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जिले मे वाहन चोरी की घटनाओं पतारसी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसके तारतम्य मे दिनांक 8.2.22 को थाना देहात व्दारा चोरी की 41 मोटर साइकिल सहित चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया ।

दिनांक 8.2.22 को मुखबिर व्दारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकल बेचने के लिये पुरानी शिवपुरी में लाया है जिसकी तस्दीक की गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा उक्त मोटरसाईकल बाकडें हनुमान मंदिर से अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना बताया एंव अपने गिरोह के साथ जिला शिवपुरी ,ग्वालियर श्योपुर व आसपास के क्षेत्रों की कई मोटसाईकल चोरी करना बताया एंव कुछ मोटरसाईकल उसके गिरोह ने बेचने के लिये मोहना जिला ग्वालियर, कराहल श्योपुर में एंव आकुर्सी थाना बैराड में अपने साथियों को बेचने के लिये दे दी थी सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव , एसडीओपी महोदय पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में टीमें गठित की गई, जो प्राप्त सूचना बताये स्थान पर पहुंचकर टीमों ने मोहना से आरोपी के बताये स्थान से 16 मोटसाईकल , आकुर्सी से बताये स्थान से 08 मोटरसाईकल एंव कराहल से आरोपी के बताये स्थान से 17 मोटसाईकल कुल 41 मोटरसाईकल कीमती करीबन 25 लाख रूपये जब्त की गई । आरोपी के 03 सहयोगी अभी फरार है शेष 02 सहयोगी खऱीदार को गिरफ्तार किया ।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक विकास यादव,इंचार्ज थाना पोहरी उनि विनोद यादव,सउनि प्रकाश कौरव,सउनि वी.एस. जादौन,सउनि आर.के.सगर,प्र.आर. 86 भगवत चतुर्वेदी प्र.आऱ.264 सुनील जाट,प्र.आर.634 बीरवल, प्र.आर. 570 विनय कुमार,प्र.आर.180 ह्रदेश पाराशर, प्र.आर.486 शुशील जाट ,आर.374 गजेन्द्र सिंह परिहार, आर.259 शरद यादव,आर. 580 दिलशांद खान, आर. 201 सुनील भार्गव,आर.129 राघवेन्द्र रघुवेशी,आर.683 मनोज,आर.708 रणवीर शर्मा, आर. संदीप राठौर,आर.रवि, महत्पूर्ण भूमिका रही ।