भारत सरकार के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू बुधवार दोपहर तिरुमाला पहुंचे।
तिरुपति
भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू बुधवार को तिरुमाला स्थित श्री पद्मावती विश्राम गृह पहुंचे।
उनके आगमन पर, टीटीडी ईओ डॉ केएस जवाहर रेड्डी, सीवीएसओ श्री गोपीनाथ जट्टी, जिला कलेक्टर श्री हरि नारायण, एसपी श्री वेंकटप्पला नायडू, आरडीओ श्री कनकनारसा रेड्डी और अन्य ने उनका स्वागत किया।