जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी अंतर्गत वार्डन के अतिरिक्त प्रभार हेतु दावे-आपत्ति आमंत्रित


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी। 
कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी अंतर्गत 4 कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं 06 नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में चयनित शासकीय शालाओं में पदस्थ शिक्षिकाओं को वार्डन के अतिरिक्त प्रभार हेतु अंतरिम सूची जारी कर दावे-आपत्ति आमंत्रित किए गए है।
डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती शिवांगी अग्रवाल ने बताया कि शासकीय शालाओं में पदस्थ शिक्षिकाओं को वार्डन के अतिरिक्त प्रभार हेतु विज्ञापन के आधार पर आवेदन प्राप्त किए गए। इन आवेदनों में से राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशों एवं मापदण्ड अनुसार जिला जेण्डर कोर ग्रुप के परीक्षण उपरांत शिक्षिकाओं की अंतरिम सूची जारी की गई है।
विकासखण्ड करैरा के शा.एकीकृत मा.वि.थनरा करैरा में पदस्थ सहायक अध्यापक श्रीमती शकुन्तला यादव को कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय दिनारा, विकासखण्ड बदरवास के शा.एकीकृत मा.वि.रामनगर कोलारस में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्रीमती सुल्ताना खांन को कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय बूड़ाडोंगर, विकासखण्ड कोलारस के शा.एकीकृत उ.मा.वि.खरई तेन्दुआ कोलारस में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्रीमती अन्जना यादव को कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय तेन्दुआ, विकासखण्ड खनियांधाना के शा.वा.मा.वि.क्र.1 खनियांधाना में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्रीमती तरूणा रावत को कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय खनियांधाना, विकासखण्ड शिवपुरी के एकीकृत हाईस्कूल फिजीकल कॉलोनी शिवपुरी में पदस्थ सहायक शिक्षक श्रीमती नीता श्रीवास्तव को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास माधवचौक, विकासखण्ड करैरा के शासकीय हाईस्कूल टोडा पिछोर में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सोनिका गुप्ता को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास करैरा, विकासखण्ड खनियांधाना के शा.क.प्रा.वि.बामौरकलां खनियांधाना में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्रीमती सुनीता अहिरवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास बामौरकलां, विकासखण्ड पोहरी के शा.प्राथमिक विद्यालय पुराना बैराड में पदस्थ श्रीमती उमा कुशवाह को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास बैराड़, विकासखण्ड बदरवास के शा.प्रा.वि.वहगमा में पदस्थ श्रीमती उमा रघुवंशी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास इंदार, विकासखण्ड पोहरी के शा.प्रा.वि.धौरिया पोहरी में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्रीमती सुनीता शर्मा को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास इंदार के लिए वार्डन का प्रभार दिया गया है। संबंधित शिक्षिकाओं की पदस्थापना एवं वार्डन के अतिरिक्त प्रभार के संबंध में यदि कोई आपत्ति है तो पूर्ण विवरण के साथ कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र में 19 फरवरी तक कार्यालयीन समय सांयकाल 5.30 बजे तक प्रस्तुत की जा सकेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.