खेत मे घास की झोपड़ी में सोते वक्त लगा करंट सुबह घर नही पहुंचने पर परिजनों ने ली खोज खवर झोपड़ी में मृत अवस्था मे मिला युवक !
दमोह:जबेरा थाना के अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी के भडेरी गांव के एक खेत की घांसपूस झोपड़ी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई बताया जाता है रोज की तरह मृतक युवक किसान बद्री प्रसाद उर्फ बल्ली झारिया उम्र 30 वर्ष पिता साधुराम झारिया सोमवार की रात 10 बजे खाना खाकर खेत में पानी लगाने के झोपड़ी में बसने गया था ओर जब मंगलवार की सुबह तक खेत से घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने युवक की खोजखबर ली गई और झोपड़ी में देखा तो पलंग पर मृत अवस्था मे पड़ा मिला ओर पलंग के पास विद्युत डोरी का स्टार्टर रखा हुआ था जिससे करंट लगने से मौत का संदेह जताया जा रहा है पुलिस को घटना की सूचना मृतक के भाई कृष्णा झारिया के द्वारा दी गई ओर पुलिस के समक्ष दिए गए कथन में मृतक किसान के भाई ने करंट लगने से खेत में वनी झोपड़ी में मौत की आशंका व्यक्त की गई मृतक के भाई ने बताया कि सोमवार की रात्रि में खेत मे लगाने के लिए खेत गया था और रात्रि में खेत मे बनी झोपड़ी में सोता था और सुबह जब घर वापिस नही आया तो हम लोगो ने खेत मे झोपड़ी में देखा तो झोपड़ी के अंदर मृत पड़ा हुआ था जिसकी सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मर्ग विवेचना में लिया है
सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी एलपी तिवारी का कहना है ग्राम भडेरी से युवक किसान की करंट लगने से मौत की सूचना मिली थी घटना स्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना की जा रही है
मृतक के भाई ने बताया कि 30 वर्षीय बद्री झारिया की झोपड़ी में सोते वक्त करंट लगने से मौत हो गई पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव पीएम के लिए भेजा गया है
(सिंग्रामपुर से मयंक जैन कि रिपोर्ट)