मूल पदस्थापना स्थान पर सेवाएं देंगे चार चिकित्सा अधिकारी
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से चार चिकित्सा अधिकारी को अपने मूल पदस्थापना पर पदस्थ किए जाने के आदेश जारी किए है।
मूल पदस्थापना पर पदस्थ अधिकारियों में चिकित्सा अधिकारी डॉ.हरीश आर्य को, बंधपत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरविंद धाकड़, संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ.नरेन्द्र वर्मा, संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ.महेन्द्र सिंह कुशवाह शामिल है। उक्त सभी अधिकारी कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।