इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा कल
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। 33 के.व्ही. जसराजपुर, भैंसाना, रोनाखेडी, नोहरी एवं 11 के.व्ही.झांसी तिराहा फीडर पर 13 फरवरी को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही. जसराजपुर, भैंसाना, रौनाखेडी, नोहरी फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 08 से शाम 06 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र जसराजपुर, सिरसौद, ठर्रा से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भैंसाना, झिरी से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र रोनाखेड़ी से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र नोहरी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही.झांसी तिराहा फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक राजेश्वरी रोड, सावरकर कालोनी, महल कालोनी, कृष्ण पुरम, तुलसी नगर, खेडापति कालोनी एवं आदर्श नगर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।