कड़ाके की सर्द रात्रि में दो लोगो को ढाबे पर खाना खाना पड़ा महंगा, नशेड़ी बाइक सवार ने पैदल जा रहे लोगो को बनाया अपनी लापरवाही का शिकार

दमोह:हटा – कड़ाके की सर्द रात्रि में ढाबे का गर्मा-गर्म खाना खाकर अपने घर लौट रहे दो लोगो को एक नशेड़ी बाइक सवार द्वारा शिकार बना लिए जाने का दर्दनाक घटना क्रम सामने आया है।
जानकारी के अनुसार हटा मुख्यालय अंतर्गत आने वाले समीपस्थ ग्राम लुहारी के समीप हटा दमोह मार्ग पर एक नशेड़ी बाइक सवार ने पैदल घर जा रहे दो लोगो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में दो बाइक सवार सत्येंद्र पटेल पिता सुरेंद्र पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी सिमरी थाना हटा एवं कैलाश पिता परषोत्तम पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम समन्ना थाना दमोह देहात सहित पैदल घर जा रहे दो लोगो में बिहारी पिता अमान सींग लोधी उम्र 31 वर्ष एवं धुलु पिता हरि सींग लोधी उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम लुहारी को गंभीर चोटें आईं है।
जिन्हें 108 एम्बुलेंस ईएमटी चंद्रकिशोर पटेल पायलट फीरोज खान द्वारा हटा अस्पताल लाया गया। जहाँ अस्पताल में ड्यूटीरत डॉक्टर कीर्तिवर्धन नेमा द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जहाँ उनकी हालत गंभीर होने के चलते चारो घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। वही सूचना पर हटा पुलिस से प्रधान आरक्षक राकेश पाठक, आरक्षक तुलसी राम ने अस्पताल पहुंचकर घटना क्रम की जांच पड़ताल प्रारंभ की है।
देखा जाए तो कड़ाके की सर्द मौसम में सुरा शौकीनों के चलते हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, इसी बीच सामने आए हादसे में यह देखा गया कि नशेड़ी बाइक सवारों की लापरवाही के चलते ढाबे पर से खाना खाकर घर लौट रहे दो लोगो को पैदल घर जाना महंगा पड़ गया।
घटना क्रम से पाठकों को सबक लेना होगा कि स्वयं की सुरक्षा स्वयं के हाथ मे है, वरना नशे में झूमने वाले शुरा शौकीनों की कमी नही है।

(हटा से भरत साहू की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published.