शिवपुरी जिला चिकित्सालय के डॉक्‍टरों ने कर दिया कमाल, 1 साल के बच्‍चे के गले में फसा सिक्‍का ऑपरेशन कर 10 मिनट में निकाला


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट

प्राइवेट अस्पतालों ने सिक्का निकालने से कर दिया था मना ।

नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक गोयल एवं उनकी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए अनेक लोगों ने दी बधाईयाँ ।

शिवपुरी । जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक गोयल एवं डॉक्टर बबीता तोमर एनएसथीसिया विशेषज्ञ की टीम ने 24 घंटे से अधिक समय तक कृष जाटव उम्र 1 साल निवासी शिवपुरी ने शाम को खेलते वक्त एक सिक्का गले में निगल लिया था जिसके बाद वह लगातार उल्टियां कर रहा था और उसको बहुत घबराहट हो रही थी। कृष यादव के पिता मटकन जाटव ने शिवपुरी के सारे प्राइवेट अस्पतालों में दिखाने के बाद उनको निराशा हाथ लगी सभी प्राइवेट अस्पतालों ने सिक्का निकालने से मना कर दिया था की हमारे यहां ये ऑपरेशन नहीं हो पाएगा क्योंकि सिक्का बहुत नीचे पहुंच चुका है।

इसके बाद वे जिला चिकित्सालय में अपने बेटे को लेकर आए जहां पर उसका सर्वप्रथम डॉक्टर अभिषेक गोयल नाक कान गला विशेषज्ञ ने बच्चे की जांच की एवम् एक्सरे करवाने के बाद रिपोर्ट देखने के बाद तत्काल बच्चे का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।

चूकि बच्चे को सिक्का गली में बहुत नीचे पहुंचने से काफी तकलीफ हो रही थी और वह लगातार उल्टियां कर रहा था इसलिए सुबह ओटी में डॉ बबीता तोमर ने हल्का सा एनेस्थीसिया दिया एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गोयल ने फिकोफिरेंगे स्कोपी की मदद से दूरबीन द्वारा बिना किसी चीरा के सिक्का बाहर निकाल दिया और यह प्रक्रिया करने में मात्र 10 मिनट का समय लगा। अभी बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी छुट्टी भी कर दी गई है। जब सारे प्राइवेट अस्पताल बच्चे को तकलीफ से राहत नहीं दिला पाए तो जिला अस्‍पताल की टीम ने सफलतापूर्वक बच्चे के गले से सिक्के को बाहर निकाला एवं उसको परेशानी से निजात दिलाई डॉ अभिषेक गोयल ने बताया कि अब जिला चिकित्सालय में नाक कान गले के सारे ऑपरेशन उपलब्ध हैं शिवपुरी शहर की जनता इसका अवश्य लाभ लें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.