अवैध रूप से विक्रय हेतु जा रहे 18.60 क्विंटल गेंहू जप्त


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी।
अवैध रूप से विक्रय हेतु जा रहे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 18.60 क्विंटल गेहूं के पिकअप वाहन को आज सोमवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गौरव कदम द्वारा जप्त किया गया है।
तहसील शिवपुरी के ग्राम गुरावल की आदिवासी बस्ती में स्थित संतोष शिवहरे की दुकान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 18.60 क्विंटल गेहूं को पिकअप वाहन एमपी 07एल 4178 में लादकर अवैध रूप से विक्रय करने हेतु ले जाने समय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जप्त किया गया है। उक्त गेहूं को कपित शिवहरे पुत्र संतोष शिवहरे से जप्त किया गया। जिनके द्वारा बताया कि उक्त गेहूं जयकाली माता स्वसहायता गुरावल का है। उक्त वाहन को थाना सुभाषपुरा पर अभिरक्षा में दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.