अवैध उत्खनन करने पर सुनारी एवं कोलारस थाना अंतर्गत डम्पर जप्त
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। जिले में चल रहे अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील कोलारस अंतर्गत सुनारी एवं कोलारस थाना अंतर्गत एक डम्पर रेत खनिज एवं एक डंपर गिट्टी खनिज का अवैध परिवहन पर टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।
खनिज अधिकारी ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा सुनारी चौकी अंतर्गत एक डम्पर रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए एवं थाना कोलारस में एक डंपर गिट्टी खनिज का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किए गए है तथा प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।