रोजगार मेला 17 फरवरी को


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी। 
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी द्वारा 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03.30 बजे तक शासकीय आईटीआई शिवपुरी में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले में गिन्नी फामेंट मथुरा (यू.पी.), ऑल इन वन शिवपुरी, आईएफएफडी, मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन शिवपुरी एवं एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंश, एलआईसी शिवपुरी, ईगल सिक्योरिटी सर्विस, टैरोक्स मैनपावर एण्ड सिक्योरिटी सर्विस एवं आईसर एकेडमी शिवपुरी भाग लेंगी। जिसमें ड्रेस मैकर, सेल्स मार्केटिंग, सेल्स एग्ज्यूकेटिव, मास्टर ट्रेनर, रिसेप्सनिष्ट, ट्रेनी, बीमा अभिकर्ता, सिक्योरिटी गार्ड, वर्कर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए योग्यता 8वीं पास से स्नातक तथा आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक रहेंगी। इच्छुक आवेदक/आवेदिका रोजगार मेला में भाग लेने हेतु अपने साथ सभी अंकसूची की छायाप्रति, आधारकार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर उपस्थित हों।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.