रानीकुठार में दो दिवसीय मेला व कबड्डी स्पर्धा आज से
रानीकुठार में दो दिवसीय मेला व कबड्डी स्पर्धा आज से
मतीन रजा…
लालबर्रा-मुख्यालय से लगभग 10 किमी. दूर ग्राम पंचायत रानीकुठार अंतर्गत धार्मिक पर्यटक स्थल कव्हरगढ़ में प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी माँ बम्लेश्वरी मेला महोत्सव समिति व जय हिन्द क्लब रानीकुठार के संयुक्त तत्वाधान में 15 फरवरी से दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। तत्संबंध में जानकारी देते हुए मेला समिति सचिव चिन्तेश एड़े ने बताया कि इस मौके पर 15 फरवरी को कबड्डी प्रतियोगिता के साथ मेले का शुभारंभ होगा जिसमें प्रवेश शुल्क 501 रूपये, प्रथम पुरस्कार 12000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 9000 रूपये व तृतीय पुरस्कार 5000 रूपये निर्धारित किया गया है। श्री एड़े ने बताया कि मेले का शुभारंभ समस्त ग्रामीणों की मौजुदगी एवं मेला समिति अध्यक्ष दिलीप पन्द्रे की अध्यक्षता में किया जायेगा। वही कार्यक्रम का समापन 16 फरवरी को थाना प्रभारी अमित भावसार के मुख्य आतिथ्य, कार्यवाहक उपनिरीक्ष कलशराम उइके, भूतपूर्व सैनिक खुमानसिंह पटले व रोजगार सहायक इन्द्रकुमार गौतम के विशेष आतिथ्य एवं ग्राम प्रधान विनोद ठाकरे की अध्यक्षता में किया जायेगा। जिसमें क्षेत्रीयजनों व ग्रामीणों के मनोरंजन हेतु 16 फरवरी को रात्रि 9 बजे से महिला दुय्यम शायरी मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कल होगा दुय्यम शायरी मुकाबला
मेला व कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे क्षेत्रीयजनों व ग्रामीणों के मनोरंजन हेतु 16 फरवरी को रात्रि 9 बजे से दुय्यम शायरी मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में क्षेत्रीयजनों से उपस्थिति की अपील समिति अध्यक्ष दिलीप पन्द्रे, उपाध्यक्ष मुन्नालाल गौतम, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश धुर्वे, सचिव चिंतेश एड़े, मंच संचालक दिनदयाल एड़े, अंतराम ठाकरे, संरक्षकगण ग्राम सरपंच विनोद ठाकरे, वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष इन्द्रजीत उइके, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र परिहार, जल उपभोक्ता संथा रानीकुठार पूर्व अध्यक्ष पन्नालाल गौतम, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रूपलाल एड़े, न्यूज रिपोर्टर मतीन रजा, रामप्रसाद पन्द्रे, इंजन धुर्वे, चिंतेश एड़े, सदस्य धनसिंह वाड़िवा, छबिन्द्र पन्द्रे, संतोष पन्द्रे, संतोष नागेश्वर, विनोद मड़ावी, देवेन्द्र उइके, सुरेश मड़ावी, संतलाल कोकोटे, राजेश बागड़े, गुसाई सैयाम, पूरनलाल मर्सकोले, उदलसिंह उइके, दिनेश गौतम, महेश गौतम, सुरेन्द्र एड़े, मूलचंद मोरध्वरे, सरोज तेकाम, सोहेल खान, भीवराम राणा, मिथलेश एड़े, उमनसिंह मड़ावी, महेन्द्र नागेश्वर, राजेश गौतम, तुकेन्द्र भगत, विरेन्द्र बोपचे, सुरजलाल उइके, सूरज कुमार उइके, कन्हैया उइके, रमेश उइके, कमलेश पन्द्रे सहित समस्त ग्रामवासियों ने की है।