शिक्षक के प्रयास से बच्चे सीख रहे है विज्ञान, मुहल्ला क्लास में पढ़ाया जा रहा शिक्षा का पाठ

दमोह (हटा ) कोविड संक्रमण के कारण विद्यालय बंद है, इस बीच छात्र छात्राओं की शिक्षा पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए कई जागरूक शिक्षकों द्वारा तरह तरह के प्रयास कर छात्र छात्राओं को आवयश्क रूप से शिक्षा का पाठ मुहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा बटियागढ़ ब्लाक के मगरोन संकुल के माध्यमिक शाला पाण्डाझिर के विज्ञान शिक्षक विमल कुमार पटेल द्वारा अनोखा प्रयास कर बच्चो को शिक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है। शिक्षक द्वारा विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडलों एवं प्रयोगों को बनाकर बच्चो के बीच उसे प्रदर्शित किया जा रहा है और इसी माध्यम से उन्हें विज्ञान के प्रयोगों के बारे में रूबरू कराकर उन्हें अध्यापन कराया जा रहा है। जिसमे बच्चे भी विज्ञान के मॉडलों एवं प्रयोगों के माध्यम से रुचि दिखाकर सरल तरीके से विज्ञान की अवधारणाओ को समझ रहे है। शिक्षक विमल पटेल ने विज्ञान के कई मॉडल को घर पर बनाया है एव मुहल्ला क्लास में बच्चो के समक्ष प्रदर्शित कर विज्ञान की अवधारणाओ को सरल तरीके से समझाते है। शिक्षक विभिन्न प्रयोग सामग्री को अपने साथ मुहल्ला क्लास में ले जाते है एवं प्रयोग का प्रदर्शित कर शिक्षण को आर्कषक एवं रुचिकर और सरल बनाते है। शिक्षक द्वारा किये जा रहे इस प्रयास को लेकर बच्चो में खासी रुचि देखी जाती है तो वही ग्राम वासी भी इस तरह की मुहल्ला क्लास को देखकर शिक्षक की सराहना करते है। विज्ञान शिक्षक का मानना है कि विज्ञान जैसे विषय को बिना प्रयोग एवं बैगर प्रदर्शन के सीख पाना कठिन होता है।