“सफलता की कहानी” बीट समाधान व्यवस्था के माध्यम से हो रहा है ग्रामीणों के विवादों का निपटारा 


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट

शिवपुरी। बीट समझौता समाधान कार्यक्रम अंतर्गत आज अनुभाग शिवपुरी की ग्राम पंचायत ठर्रा मे प्रशासन व पुलिस द्वारा समझौता के आधार पर चार प्रकरणों का निराकरण किया गया। बीट समझौता समाधान कार्यक्रम ग्रामीणों के विवादों के निपटारे के लिए एक अच्छा माध्यम साबित हो रहा है ग्रामीण इसकी सराहना भी कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत ठर्रा के ग्राम ठर्री में रामस्वरूप और रामहेत जाटव, अन्नोबाई और कल्याण के मध्य जमीन संबंधी विवाद था। सुग्रीव यादव और रामसेवक धाकड़ के बीच बटवारा को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। मंगलवार को बीट समाधान के माध्यम से इनके विवाद को सुलझाया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना सिरसोद के अदम चेक क्रमांक 1/ 22 बालूराम धाकड़ और किशन के बीच पानी को लेकर विवाद को समझौता के आधार पर निराकरण किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ग्राम के युवकों को उनके एंड्राइड मोबाइल पर वायुदूत ऐप व स्वच्छता एप डाउनलोड करवाया व अन्य साथियों के मोबाइल पर भी डाउनलोड ऐप डाउनलोड करवाने के लिए कहा। ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को शेष आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा है। अभी ग्राम में 62 भू अधिकार पत्र ऑनलाइन किए जा चुके हैं।
ग्राम वासियों ने बीट समझौता समाधान कार्यक्रम की प्रशंसा की व धन्यवाद दिया। इस मौके पर एसडीएम श्री गणेश जायसवाल तहसीलदार श्री नरेश चंद्र गुप्ता नायब तहसीलदार श्री दिलीप द्विवेदी नायब तहसीलदार सुश्री पूजा यादव जनपद सीईओ श्री गगन बाजपेई राजस्व निरीक्षक श्री नीतेन्र्द श्रीवास्तव व पटवारी पूनम सेन तथा पुलिस थाना सिरसोद का पुलिस बल उपस्थित रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.