कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध अप्रसन्नता व्यक्त की
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त न करने पर असन्नता व्यक्त की है।
प्रदेश सहित जिला विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी से जूझ रहा है जिसमें विगत एक वर्ष से जिले में वैक्सीनेशन का कार्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को समय-समय पर वैक्सीनेशन के लक्ष्य प्रदाय किए जाते है।
कलेक्टर ने चिकित्सकों को गत दिवस प्रदाय किए गए लक्ष्य को पूर्ण न करने पर डॉ.नृपेन्द्र सिंह रघुवंशी, डॉ.हेमंत अम्ब, डॉ.आकाश यादव, डॉ.आर.आर.माथुर, डॉ.रजामेहंदी खान को अप्रसन्नता प्रमाण पत्र जारी करके अप्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतिदिन दिए गए लक्ष्य की पूर्ति करें। अन्यथा की स्थिति में आप स्वयं आगामी कार्यवाही हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।