कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड एवं अतिवर्षा से पीड़ित परिवारों को प्रदान किए चैक
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। महात्मा गांधी सेवा आश्रम शिवपुरी एवं एकता परिषद के संयुक्त प्रयास से कोविड एवं अतिवर्षा के कारण पीड़ित 41 परिवारों को उन्हें रोजगार के लिए 5-5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गयी है।
महात्मा गांधी सेवा आश्रम के जिला समन्वयक प्रदीप सिंह तोमर एवं एकता परिषद के समन्वयक राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा आदिवासी एवं वंचित वर्ग के लिए 160 लोगों को 26 दिन की मजदूरी, 100 छोटे किसानों को 40 किलो गेहूं का बीज, 150 परिवारों को घर मरम्मत हेतु प्रत्येक परिवार के मान से 3 हजार रूपए, 700 परिवारों को सूखा राशन एवं तिरपाल देकर राहत देने का कार्य किया। मंगलवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा इन परिवारों को आर्थिक मदद के चेक प्रदान किए गए।