पथरिया पुलिस को मिली सौगात नये भवन का लोकार्पण, केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ,पथरिया विधायक की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
दमोह: मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधव संरचना विकास निगम भोपाल द्वारा नवनिर्मित अर्ध शहरी थाना पथरिया का लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभात संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार पहलाद सिंह पटेल के मुख्य अतिथि एवं पथरिया विधायक श्रीमती राम बाई गोविंद सिंह परिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, लोकार्पण कार्यक्रम में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी सागर रेंज के आईजी अनिल शर्मा पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान एसडीएम पथरिया अदिति यादव, पथरिया के पूर्व विधायक लखन पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, तहसीलदार पथरियाा आलोोक जैन ,एसडीओपी पथरिया केबीी उपाध्याय विशेष रूप से मौजूद रहे। पथरिया में थाने का जो भवन था, वह काफी पुराना था ,नवीन भवन स्वीकृत होने के साथ ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण हुआ और आज इसका लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ ,पथरिया में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने कार्यक्रम के प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी को जानकारी दें साथ ही आमंत्रित अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री पहलाद पटेल ने इस भवन को बनाने के लिए और इसमें सहयोग के लिए सभी को बधाई दी कोरोना काल में पुलिस ने काफी अच्छा कार्य किया। जब भी कोई घटना होती है ,तो घटनाओं के बाद पुलिस के संबंध में धारणा बनती है। अच्छी और खराब दोनों तरह की हो सकती है। लेकिन जब देश में कोविड-19 चल रहा था, तब पुलिस ने अच्छा कार्य किया मानवता और परोपकार का संदेश दिया। केंद्र सरकार ने हाल ही में अच्छे कार्य करने वाले थाने को पुरस्कृत किया, मणिपुर के थाने को यह सम्मान मिला है ,तो फिर हमारे यहां के थानों को क्यों ये पुरस्कार नहीं मिल सकता। पुलिस को हमेशा न्याय करना चाहिए किसी को खुश करने के लिए मामले नहीं बनाना चाहिए, मंत्री पहलाद पटेल ने यह भी कहा मेरे कार्यकाल में मैंने झूठे प्रकरण नहीं बनने दिये।
नये भवन बनने के साथ यहां की व्यवस्थाओं को भी आधुनिक तकनीकों से लैस करते हुए हाईटेक थाने के रूप में इसे आगे बढ़ाया जाएगा ।जहा स्टाफ को सुविधा होगी , वहीं आने वाले फरियादियों के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं ।दमोह जिले के अन्य थानों का भी निर्माण कर चल रहा है जिनके भवन पूर्ण होने के साथ भी उनका भी लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न होगा ।पथरिया से इसकी शुरुआत हुई है।