हितग्राही शा.उचित मूल्य की दुकान पर जाकर आधारकार्ड की फीडिंग कराएं
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी हितग्राहियों अपील की है कि परिवार के सभी सदस्यों को अपनी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जाकर पी.ओ.एस. मशीन में अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फीडिंग करवाकर ईकेवायसी (आधार सत्यापन) करवायें।साथ ही अपने परिवार के किसी भी एक सदस्य का मोबाइल नंबर भी दर्ज करवायें ताकि आपके परिवार को आवंटित खाद्यान्न की जानकारी एसएमएस के माध्यम से आपको प्राप्त हो सकें।