ग्राम लबेड़ा की आशा कार्यकर्ता पद से निष्क्रिय एवं एक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र बाचरोन के ग्राम लबेडा की आशा कार्यकर्ता को पद से निष्क्रिय एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र देहरदागणेश की संविदा एएनएम को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने की कार्यवाही की है।
लंबित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों में बढ़ोत्तरी होने, एएनएम को संबंधित हितग्राहियों के खाता नम्बर एवं समग्र आईडी उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उप स्वास्थ्य केन्द्र बाचरोन के ग्राम लबेडा की आशा कार्यकर्ता श्रीमती किरण लोधी को पद से निष्क्रिय किए जाने की कार्यवाही की है। वहीं उप स्वास्थ्य केन्द्र देहरदागणेश की संविदा एएनएम श्रीमती नीतू सेन द्वारा पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, मुख्यालय पर निवास नहीं करने, समय-समय पर बैठकों में उपस्थित न होने, सीएम हेल्पलाईन के निराकरण हेतु निर्देश देने के बाद भी लापरवाही से शिकायते उच्च स्तर तक पहुंचने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। संबंधित को नोटिस का स्पष्टीकरण तीन दिवस में खण्ड चिकित्सा अधिकारी की टीप सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में देने के निर्देश दिए हैं।