कलेक्टर ने किया पंजीयन केंद्र गढ़ीबरोद का भ्रमण


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट

शिवपुरी। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने शुक्रवार को उपार्जन हेतु निर्धारित पंजीयन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था गढ़ीबरोद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंजीयन केन्द्र के रिकॉर्ड की जांच में पाया गया कि हल्का पटवारी श्री महेन्द्र भार्गव द्वारा एक किसान के हिस्से से ज्यादा रकबे का पंजीयन हेतु अनुशंसा टीप दी गई है। गलत पंजीयन की अनुशंसा पर पटवारी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया गया है एवं पंजीयन संस्था के ऑपरेटर को किसान का सही पंजीयन करने की हिदायत दी गई।
इसी क्रम में एम.पी.ऑनलाईन कोटा का निरीक्षण कर पंजीयन के दस्तावेजों की जांच की गई एवं सही पंजीयन करने के लिए एम.पी.ऑनलाईन संचालक को भी निर्देशित किया गया है।
सभी पंजीयन केन्द्रों के प्रबंधक तथा ऑपरेटर्स एवं पंजीयन कार्य कर रहे एम.पी.ऑनलाईन/कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों की गूगल मीट कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा ली गई। मीटिंग में किसान के स्वयं के हिस्से के रकवे का ही पंजीयन करने के निर्देश सभी को दिये गये है। गलत पंजीयन होने पर पंजीयन करने वाली संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उपार्जन कार्य से जुड़े जिला अधिकारियों एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को पंजीयन केन्द्रों पर सतत भ्रमण कर पंजीयन कार्य की निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.