इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा 19 और 20 फरवरी को
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। 33 के.व्ही. बैराड़ एवं चंदौरिया फीडर पर 19 फरवरी को तथा 11 के.व्ही. खुडा फीडर 20 फरवरी पर आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही. बैराड़ एवं चंदौरिया फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 10 से शाम 04 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बैराड़ से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र चंदौरिया एवं रमतला से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 11 के.व्ही. खुडा फीडर के बंद रहने से 20 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक गौतम बिहार, किजरीधार कॉलोनी, शक्तिपुरम खुडा एवं आसपास से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।