गांजा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा 8 किलो गांजा ,कार सहित तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में


दमोह: दमोह नगर कोतवाली पुलिस लगातार गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है | ,इन पर नकेल कसने के लिए एक के बाद एक गांजा तस्करों को पकडा रही है | एक बार पुनः तीन गांजा तस्करों को पकड़ा गया है। बीती रात में गांजा तस्करों को पकड़ा गया ।बताया जाता है |उड़ीसा से गांजा लाकर यह दमोह में बेचते थे ,सोमखेड़ा निवासी वीरेंद्र पटेल, उड़ीसा निवासी गीताबाई संजीव पंडित को गिरफ्तार किया गया, इनके द्वारा गाजा बेचा जा रहा था साथ ही एक अन्य स्थान पर गाजा की खेप देने जा रहे थे, पुलिस को जानकारी लगी पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। 8 किलो 500 ग्राम गांजा को जप्त कर लिया है, विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। कब से यह व्यापार दमोह में चल रहा है ,यह गांजे की खेप कहां जाने वाली थी ,इस संबंध में पुलिस के द्वारा जांच जारी है।पकड़े गए गांजे की कीमत 1लाख रुपये बताई जा रही है और इसी तरह से आगे भी गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के बात नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा कहीं जा रही है। इस कार्रवाई में नगर कोतवाली टीआई एच आर पांडे प्रधान आरक्षक रज्जू मिश्रा आरक्षक सूर्यकांत, आकाश, प्रदीप जोशी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.