पिकअप वाहन पलटा 12 से अधिक घायल, तीन की स्थिति गंभीर
दमोह:(हटा)छतरपुर जिले के किशनगढ विजावर मार्ग पर राईपुरा के पास घाटी पर आज एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में पिकअप वाहन पर बैठे दर्जन भर लोग घायल हुए हैं जिनमे 3 की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
पिकअप वाहन सब्जी लेकर मड़ियादो से साप्ताहिक बाजार में शामिल होने कूपी जा रहा था,जो घाटी पर अनियंत्रित होकर पलट गया,हादसे की सूचना पर किशनगढ थाना पुलिस का डायल 100 वाहन मौके पर पँहुचा और घायलों को 108 कि मदद से स्वस्थ्य केंद्र विजावर रेफर किया गया है। वहीं कुछ घायलों को दमोह जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है
:घायलों में 1हीराबाई। पटैल। 2आशारानी पटेल,
3लक्ष्मीबाई 4तुलसा 5कमलेश
6अशोक7सरोज8अशोकरानी 9मुना 10वारी बाई पटैल
को स्वास्थ्य केन्द्र किशनगढ़ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया
जिसमे 1अशोक 2सरोज 3अशोकरानी शामिल हैं।