अब सूखा नहीं, समृद्धि बनेगी बुंदेलखंड की पहचान: सुश्री भारती


कुटी सरकार धाम में जनता ने किया पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन      

छतरपुर। बुंदेलखंड के हर खेत को पानी मिल सके, लोगों को पेयजल मिले, इसके लिए मोदी सरकार  ने केन बेतवा लिंक परियोजना को स्वीकृति दी है और यह बता दिया है कि मोदी जी की सरकार बुंदेलखंडवासियों की कितनी चिंता करती है। हम अपनी ओर से, बुंदेलखंडवासियों की ओर से केंद्र की मोदी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं एवं आभार व्यक्त करते हैं। अब बुंदेलखंड सूखे के लिए नहीं पहचाना जाएगा, बल्कि समृद्धि इसकी पहचान बनेगी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमाश्री भारती ने रविवार को राजनगर के कुटी सरकार धाम में नागरिक अभिनंदन के दौरान कही।  
केन बेतवा लिंक परियोजना की स्वीकृति एवं इसके लिए बजट आवंटित होने पर नागरिकों की ओर से रविवार को राजनगर विधानसभा के ग्रामगंज स्थित कुटी सरकार धाम में पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमाश्री भारती एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमाश्री भारती ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास मेरा सपना रहा है। यहां रेल सुविधाओं और पर्याप्त पानी की उपलब्धता के लिए जो सपने मैंने देखे थे, आज वो पूरे हो गए हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने अभिनंदन के लिए क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया।      
अभिनंदन समारोह में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री व छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा आने वाले समय में बुंदेलखंड में कम से कम 25000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा । यहां पर बड़े उद्योग स्थापित किए जाएंगे। सरकार प्रयास कर रही है कि किसानों को सस्ती दरों पर पूरे दिन बिजली उपलब्ध हो। अभिनंदन समारोह में मध्यप्रदेश शासन के खनन मंत्री बृजेंद्र प्रतापसिंह, पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव, जिलाध्यक्ष श्री मलखान सिंह, विधायक श्री प्रद्युम्नसिंह लोधी, श्री राजेश प्रजापति, पूर्व विधायक श्री मानवेंद्र सिंह श्रीमती रेखा यादव, श्री विजय बहादुर सिंह बुंदेला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, श्री रतन चंद फुलवानी,श्री अरविंद पटेरिया, श्री करुनेन्द्र प्रताप सिंह, बुलंदशहर विधायक श्री संजय शर्मा, कार्यक्रम के आयोजक श्री दंगल सिंह, गोविंद सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभिनेंद्र पटेरिया सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।    



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.