जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, आज 13 कोरोना मरीज आये सामने
जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, आज 13 कोरोना आये मरीज सामने
दमोह : 16 दिसम्बर 2020
जिले में आज 13 केस सामने आये हैं। इसमें 09 फीमेल मरीज और 04 मेल मरीज शामिल है, मेल मरीज 42, 51, 25 और 37 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 60, 26, 42, 22, 16, 15, 65, 53 और 65 वर्ष शामिल है।
इसमें जबलपुर नाका दमोह से 03, चंडीजी वार्ड हटा से 01, न्यु दमोह से 01, बरखेडा से 01, महुआखेडा से 01, देवरान पथरिया से 03, रमपुरा पटेरा से 01, कृश्चियन कॉलोनी दमोह से 01, श्याम नगर दमोह से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी है।