मतोश्री पैलेस होटल शिवपुरी माईसेम सीमेन्ट की ओर से मीटिंग आयोजित कि गई है
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
सम्बंध पुरस्कार वितरण सामारोह माईसेम सीमेंट की तरफ आयोजित
70 से 80 राजमिस्त्री शामिल हुए
शिवपुरी। माईसेम सिमेन्ट समय समय पर अपने डीलरों व राजमिस्त्रीऔ के समान में यह प्रोग्राम करता है करता रहेगा आज इस क्रम में मतोश्री पैलेस होटल शिवपुरी में मीटिंग आयोजित कि गई है जिसमें आशीष गग्र सीएडएफ,आशीष सिंह मार्केटिंग अधिकारी, इजीनियरिंग वीरेंद्र शिवहरे एवं राहुल गुप्ता डीलर,अशोक डीलर,विजय डीलर,वीरेन्द्र शर्मा डीलर,दीलीप डीलर,अनुज जैन डीलर शामिल हुए
इसमें ठेकेदार एवं मिस्त्री बहुत ही खुश हुए उन्होंने बहुत इन्जाए किया इस प्रोग्राम बहुत तारीफ की माईसेम सीमेंट की तरफ से यह कार्यक्रम हमेशा कराते रहेगे इसके सभी ठेकेदारों ने कपंनी धन्यवाद दिया एवं अपने स्क्रीम में वाँसगीमशीन, बैग,डिनर सेट,कुकर, गैस चूल्हा,फ्रिज अन्य पुस्कार दिए गए।