रोजगार दिवस का मुख्य समारोह 25 को शहडोल में बड़े पैमाने पर युवाओं को मिलेगा रोजगार
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के मुख्य आतिथ्य में होगा जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन
शिवपुरी। प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल जिला मुख्यालय में 25 फरवरी को दोपहर एक बजे से होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में नवउद्यमी सहित अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित कर लाभान्वित करेंगे।
आयुक्त उद्योग एवं सचिव एमएसएमई श्री पी. नरहरि ने बताया कि रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा स्व-रोजगार योजनाओं में चयनित लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण वितरण किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय स्तर पर भी कोविड-19 मुख्यमंत्री अनुग्रह सहायता का वितरण, दिव्यांग को बैटरी युक्त ट्राय सायकल वितरण, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में हितग्राहियों को वाहन वितरित किये जाएंगे।
हितग्राहियों से ऑनलाइन संवाद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, एमएसएमई विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति शामिल होंगी। चयनित जिलों झाबुआ, दमोह, भिंड, डिंडौरी के 1-1 हितग्राही से मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद भी होगा। सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी होंगे, जहाँ चयनित हितग्राहियों को जन-प्रतिनिधियों द्वारा ऋण स्वीकृति-पत्र प्रदान किये जायेंगे।
5 लाख से अधिक जुड़ेंगे रोजगार से, 2776 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण स्वीकृत
विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत 12 जनवरी से अब तक 5 लाख 2 हज़ार 685 युवाओं को रोजगार के लिए 2776 करोड़ 36 लाख 81 हज़ार रुपए के लोन स्वीकृत/वितरित किए गए हैं।
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित होगा
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार दिवस का मुख्य कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में मानस भवन शिवपुरी में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा।